जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न
जगदलपुर: जिला पंचायत बस्तर के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत जगदलपुर के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदमती कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला पंचायत के अन्तर्गत दुकान किराया, डीआरडीए प्रशासन के अनुमोदन के अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा तय की गई दर पर जिला पंचायत परिसर में नव निर्मित दुकानों के मासिक किराया भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा जिला पंचायत परिसर में आगन्तुकों के बैठक व्यवस्था के लिए स्टील चेयर क्रय का अनुमोदन तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु शेड निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही जिला पंचायत परिसर में नवीन दुकान के लिए काम्प्लेक्स निर्माण तथा जिला पंचायत के पीछे की और खाली जगह पर आवासीय मकान निर्माण आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल सहित जिला पंचायत सदस्यों के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...