मर्दापाल में 344.59 लाख की लागत से बनेगी आईटीआई, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने किया आईटीआई का किया भूमिपूजन
जगदलपुर : शुक्रवार को मर्दापाल (नारायनपुर) क्षेत्र को आईटीआई की सौगात मिल गई है। इसका भूमिपूजन छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जी ने भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि आईटीआई से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। विधायक ने लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि मर्दापाल में आईटीआई के साथ साथ तहसील भी मेरे क्षेत्र को ध्यान देते हुए घोषणा किए। नारायणपुर विधायक ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से क्षेत्र का विकास होगा। इससे युवा रोजगार पा सकेंगे। साथ ही सरकारी नौकरी पाने के अवसर प्राप्त होंगे।
श्री सुखराम पोयम (मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष), देवेंद्र कोर्राम (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष), रामबृज सिंह ठाकुर, पिलावती पोयाम, अनुक मण्डावी, मोती भोयर, सालिक नेताम, लोकमन ठाकुर, सालिक बेल्सारिया, लक्ष्मीनारयण बिलसरिया, रति नाग, गंदरु यादव, गजन पोयाम, पुरनसिंह मांझी, नोहर भण्डारी, आनंद यादव, रसुल कश्यप,हरीराम मण्डावी,धर्मा पाढ़ी आदि मौजूद रहे।
हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
यह भी पढ़ें
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर किया पलटवार
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...