लोकसभा बजट सत्र-2021: नगरनार का निजीकरण रुके, स्थानीयों को मिले रोजगार-दीपक बैज
लोकसभा में फिर उठा नगरनार डिमर्जर का मामला
नई दिल्ली : बस्तर सांसद दीपक बैज लोकसभा के बजट सत्र में सक्रिय रूप से बस्तर और छत्तीसगढ़ के अति महत्वपूर्ण और जनहित के मामले सदन में उठा रहे है, आज इसी तारतम्य में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत एक फिर नगरनार प्लांट के डिमर्जर का मामला उठाते हुए कहा-
केंद्र सरकार नगरनार को बेच रही है,भूमि अधिग्रहण के समय प्रभावित किसानों और सरकार में समझौते के अनुसार स्थानीयो को रोजगार और नौकरी दिया जायेगा।
विडियो
आदिवासियों के नैसर्गिक अधिकारों हेतु पेशा कानून लागू है ,नियमों के विपरीत प्लांट का निजीकरण से क्षेत्र में विरोध है।प्रभावित किसानों के साथ विश्वासघात है।
सदन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग है कि नगरनार का निजीकरण रुके और स्थानीयों को रोजगार दिया जाये, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...