क्रिकेट समापन समारोह पहुचे बस्तर सांसद दीपक बैज और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम
"क्रिकेट समापन समारोह पहुचे बस्तर सांसद दीपक बैज और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम"
जगदलपुर - धाराऊर (लोहंडीगुड़ा ) में चल रहे माँ काली शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुचे सांसद बस्तर मा0 दीपक बैज जी और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम जी। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुचे दोनों फाइनलिस्ट टीम धुरागॉव और सिंगनपुर के खिलाड़ियों से की मुलाक़ात और फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दीं।
फाइनल मैच जो कि धुरागाँव और सिंगनपुर के मध्य खेला गया जिसमें सिंगनपुर ने 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने नाम की ।
सिंगनपुर की ओर से मन्नू ने सर्वाधिक 52 रन महज 16 गेंदों में 7 छक्के व 4 चौकों की मदत से तथा पदमन ने 27 रन महज 8 गेंदों में 4 छक्के की मदत से बनाये दोनों खिलाड़ियों के मध्य 79 रनों की साझेदारी के साथ मैच अपने नाम किया।
धाराऊर फाइनल मुकाबला जो कि काफी रोचक था का सांसद बस्तर व चित्रकोट विधायक महोदय जी ने लुत्फ उठाया साथ ही समापन अवसर पर विजेता टीम सिंगनपुर को फाइनल मुकाबला जीतने पर दी बधाई और ईनाम वितरण किया ।
धाराऊर में चल रहे माँ काली क्रिकेट के तत्वाधान में आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे :-
प्रथम पुरस्कार :- 33333/-
द्वितीय पुरुस्कार :- 17777/-
रखा गया है जिसका वितरण बस्तर सांसद व चित्रकोट विधायक द्वारा किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बस्तर दीपक बैज जी के साथ अध्यक्षता कर रहे चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम जी के साथ लक्ष्मण पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गढ़िया, सोमलु राम सरपंच संघ अध्यक्ष, जगबंधु ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बास्तानार, सोमडु मंडावी सरपंच संघ अध्यक्ष बास्तानार, प्रेम सेठी पशु व्यापारी संध अध्यक्ष, विष्णु बघेल जनपद सदस्य, वोटका पुजारी, गुड्डू पुजारी, तिरनाथ सिरहा, अमलु सिरहा, उमेश सिरहा, मोतीराम पटेल, बोटी राम, तुलु राम, खगेश्वर नेलकर, श्रीमती मनीता मंडावी सरपंच बड़े धाराऊर , बालमती कश्यप, लीलावती, मीना कुठारे, कुमारी बाई, सीमा बाई, क्रिकेट समिति धाराऊर के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
मोदी सरकार द्वारा छ ग के किसानों के लिए सम्पूर्ण बारदाना नही देने को लेकर हुए युवा कांग्रेस आक्रोशित
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...