हाथरस गैंग रेप पीड़िता का पुलिस ने आधी रात परिवार वालो को बिना बताए, कर डाला अंतिम संस्कार
The अख़बार
आगरा - उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. काफी गंभीर हालत में लड़की को सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भेजा गया. उसकी रीढ़ की हड्डी में जख्म थे, वह पक्षाघात का शिकार हो गई तथा उसके जीभ में भी कटने के निशान थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हाथरस गैंगरेप केस: पीड़िता को आधी रात ही जला दिया पुलिस ने..
1. रात 2.30 बजे पीड़िता का पुलिसवालों ने किया अंतिम संस्कार, परिजनों को कर दिया था घर में बंद।
2. गाड़ी के आगे रोती-बिलखती रही मृतक की मां, एम्बुलेंस बोनट पर अड़ीं महिलाएं, फिर भी कर दिया दाह संस्कार।
3. पीड़िता की मौत की खबर मिलने के वक्त पिता के साथ फोन पर थीं प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी लगातार जानकारी लेती रही।
मीडिया ने उजागर किया मामला
मामले में मीडिया ने अपनी भूमिका बखुब ही निभाई, मीडिया कर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों से जानकारी लेनी चही तो वे लगातार जवाब देने पीछे हटते रहे। मीडिया में मामले के उछालने के बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपना बयान जारी किया। हाथरस गैंगरेप केस पर CM योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए, बोले- 'सामूहिक बलात्कार के दोषी कतई नहीं बचेंगे, PM को भी इस घटना की जानकारी दी' सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने तीन-सदस्यीय SIT की टीम बनाई है और उन्होंने 7 दिन में इनसे रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
वहीं दूसरी ओर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी पुलिस द्वारा बलात्कार पीड़िता के अंतिम संस्कार किया जाने कि खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दिया। उन्होंने कहा UP पुलिस ने किया अंतिम संस्कार तो उन्हें किसने ये अधिकार दिया है..
यह भी पढ़ें -
बस्तर जिले में कोरोना से लडने कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन उतरा मैदान में
हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें 👇
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...