बदबूदार माहौल में शिक्षा का अलख
जगदलपुर: संभाग मुख्यालय बस्तर के जगदलपुर में महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल बदबूदार माहौल के बीच अध्ययनरत बच्चे शिक्षा लेने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि बस्तर संभाग का शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल संभाग का सबसे बड़ा शासकीय स्कूल है, जहां पर अंचल के काफी दूर-दूर से बच्चियां अध्ययन करने हेतु आती हैं,
आपको इस समाचार के माध्यम से यह बताना भी लाजमी होगा कि शाला परिसर के बाजू में कन्या छात्रावास है, जोकि जगदलपुर के हृदय स्थल, गोल बाजार से लगा हुआ एवं यहां की प्रसिद्ध जैन मंदिर के सामने स्थित है।
लेकिन यहां की गंदगी शायद यहां के रहवासियों के लिए और इस शाला में अध्यापन करने वाले शासकीय कर्मचारियों की नजर में काफी छोटी बात होगी, लेकिन सच्चाई ये है कि यहांअध्ययनरत बच्चियां अपने नाक में बदबू के कारण रुमाल का सहारा लेकर शाला में प्रवेश करते हैं एवं जाते वक्त भी इसी स्थिति में अपने घर की ओर जाते हैं। आपको बताना यह भी जरूरी है कि जिस जगह यह बदबूदार नाली है उसके बिल्कुल बाजू में ही जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी है शायद उन्होंने भी कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। भदौरिया टावर के पीछे की गली बिल्कुल जिला शिक्षा अधिकारी के सबसे करीब है, संभवतः यहां की बदबू वहां तक जरूर जाती होगी लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देना आश्चर्य की बात है। इस गली में लंबे समय से मकान निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका मलमा यत्र तत्र बिखरा हुआ कभी भी देखा जा सकता है।
इसबाबत पूर्व में महापौर महोदय को मौखिक शिकायत की जा चुकी थी, परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। लेकिन शायद नई महापौर एवं स्थानीय पार्षद इस पर ध्यान देंगे विधायक महोदय भी इस बात से अनभिज्ञ नहीं है लेकिन शायद उन्होंने भी इस और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया शायद जब तक कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी या बच्चे संक्रमण के शिकार नहीं होंगे तब तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होगी ऐसा लोगों का मानना है।
बालिका छात्रावास में कार्यरत रसोईया माताओं ने बताया की इस गली पर हमेशा बड़ी-बड़ी चार पहिया वाहन मालवाहक वाहन आदि आने के कारण हॉस्टल के अंदर बाहर निकासी वाला पाइप फट जाने से एवं मलबा के बीच दब जाने से नाली चोक हो गई है। जिसके कारण परिसर का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिसके फलस्वरूप अंदर सड़ा हुआ बदबूदार पानी जमा हो गया है जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने से नहीं बचाया जा सकता। इस पर शासन प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठोस कार्यवाही करें एवं किसी अनहोनी से इन होनहार बच्चों को बचाए।
मूलभूत ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो रही है, पंचायत चुनाव विशेष
उभरता सितारा / छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय गोल्फर Bhupendra Prasad
यहां क्लिक करें, और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...