विकासखंड लोहंडीगुड़ा में बीज वितरण किया गया
जगदलपुर: कृषि विभाग द्वारा विकासखंड लोहंडीगुड़ा में कृषकों को उन्नत बीज वितरण किया गया। जिस पर सभी कृषको के मन में काफी खुशी झलक रही थी, एवं कृष कों ने उन्नत कृषि का आश्वासन दिया। एवं सरकार से विश्वास जताया कि इसी तरह यदि हम लोगों को सरकार से सहायता मिलती रहे तो हम लोग कृषि के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ने का आश्वासन देते हैं ।आपको बताना यह लाजमी होगा की यहां के कृषि विभाग के लगभग सभी अधिकारी कर्मचारी कृषि के प्रति हम लोगों को हमेशा जागृत करते रहते हैं ,एवं कृषि संबंधी योजनाओं के बारे में समय-समय पर कार्यशाला लगाकर ट्रेनिंग भी दी जाती है।
जिसका फायदा पूरे क्षेत्र के किसान उठाते हैं, और कृषि को देश के हित में काफी आगे बढ़ाकर इस क्षेत्र का नाम अग्रणी पंक्ति में लाना चाहते हैं। कृशकों में काफी उत्साह था एवं वह लोग विकास खंड लोहंडीगुड़ा के कृषि अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी बहुत धन्यवाद दिया ,एवं भविष्य में भी इसी तरह सरकारी सहायता की उम्मीद जताई। जबकि लोहंडीगुड़ा क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में बहुत ज्यादा अग्रणी तो नहीं है लेकिन कृषि कार्यालय के नुमाइंदों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा आएगा ऐसी उम्मीद की जाती है।
ग्रामीण किसानों ने बताया कि कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा बीच-बीच में बीज वितरण एवं खाद वितरण किया जाता रहा है एवं समय-समय पर कृषकों को कृषि महाविद्यालय एवं समय-समय पर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का भी भ्रमण कराया जाता है एवं कृषि की जानकारी दी जाती है। जिसका फायदा कृषकों को मिलता दिख रहा है। अनेक गांव में ट्यूबवेल खुदवा कर ड्रिप इरिगेशन एवं उदवंत सिंचाई योजना द्वारा भी कृषि के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
यहां क्लिक करें और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
यह भी पढ़े -
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...