मोदी सरकार द्वारा छ ग के किसानों के लिए सम्पूर्ण बारदाना नही देने को लेकर हुए युवा कांग्रेस आक्रोशित
"थाली बजाओ सरकार जगाओ अभियान"
जगदलपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी एवम् बस्तर जिला प्रभारी श्री दुर्गेश रॉय जी,प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य के निर्देशानूसार आज युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीशान कुरैशी के नेतृत्व में किसान विरोधी नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन एवं छतीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी और बरदाना उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर केंद्र की भाजपा मोदी सरकार के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
केन्द्र सरकार व छग की भाजपा किसान काला कानून को लेकर किसान सहित आम जनता को भी गुमराह कर रही है। आज पिछले दो महीनों से पूरे देश में किसान काला कानून बिल को लेकर केन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर हल्ला बोल आंदोलन कर रहे है।
केंद्र सरकार छ ग को बारदाना तक नहीं दे पा रही है,और एक तरफ भाजपा और उनके कार्यकताओं द्वारा किसानों को गुमराह कर घड़ियाली आशू बहा रही है। छग कांगेस भूपेश बघेल की सरकार किसानों के लिए धान समर्थन मूल्य सहित अन्य योजनाओं सहित उनके साथ हमेशा से खड़ी है। पूरा देश प्रदेश इस भाजपा मोदी सरकार के इस गलत फैसले के खिलाफ हल्ला बोल उठा है फिर भी इस बहरी सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा,देश का किसान सड़क पर है और ये मोदी सरकार अपने ही काले कानून को कुछ अरबपतियों को फायदा पहुचाने के लिए अड़ी हुई है। पूरा देश और जनता इसका बहुत जल्द इनकी ही भाषा से जवाब देगी।
आज हम युवा कांग्रेस के साथी मोदी केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलित होकर स्थानीय अग्रसेन चौक पर ताली और थाली बजा कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना प्रदर्शन किया भाजपा सांसद सहित भाजाइयों के लिए किसान के प्रति सद्बुद्धि लाने के लिए कमाना भी किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला महासचिव अभिषेक डेविड, जिला महासचिव महेश द्विवेदी, जिला महासचिव शेमियल नाथ, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष पल्लव यादव, विधानसभा महासचिव लव मिश्रा, साँसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया बस्तर संभाग अनुराग महतो, ब्लाक अध्यक्ष संतोष सेठिया, आईटी सेल सचिव बस्तर लोकसभा शंकर नाग, महेंद्र बघेल, सुखदेव, राजू बघेल, NSUI प्रदेश सचिव आदित्य बिसेन, NSUI प्रदेश महासचिव आशिफ़ अली, NSUIसंभाग संयोजक हेमंत कश्यप, NSUI जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया, NSUI जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, NSUI जिला सचिव माज़ लिल्ला, धवल जैन, सुमिर गुप्ता, नीलम कश्यप, सुलो कश्यप, जयमंत, लक्ष्मण कश्यप, प्रभु दास,सुनील यादव, जलन, मनकू, संभु, दिलप, भुवनेश्वर, श्रीराम, आकाश आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को उचित एवं लाभदायक समयमान वेतनमान का चयन करना होगा-फेडरेशन
The अख़बार
आप हमे अपने समाचार भी भेज सकते है, भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे या हमे Whatsapp करे +91 8770220567...
आप हमारे ताज़ा समाचार सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते है अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे...